पर्वतीय लोक संस्कृति पर आधारित वीडियो गीत सलारी मलावी लांच

देहरादून। सुर लहर म्यूजिक प्रोडक्शन के यूट्यूब चौनल पर पर्वतीय लोक संस्कृति पर आधारित खूबसूरत वीडियो गीत सलारी मलावी जो जौनसार रवॉई पर्वतीय क्षेत्र की सत्य प्रेम कहानी पर आधारित गीत का प्रसारण हुआ है। यह गीत मोरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फिल्माया गया है क्योंकि सलारी मलारी दो सगी बहनें जिन्हें गज्जू संजू से प्रेम हो जाता है और अपनी इस प्रेमगाथा के लिए वह सदैव अमर हो जाते हैं। उनकी इस प्रेमगाथा को इस गीत के माध्यम से दर्शाया गया है। इस गीत रवांई घाटी के प्रसिद्ध गायक विनोद चौहान एवं गायिका रेशमा शाह जी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गीत में अभिनय विजय नेगी अरविंद जोशी रश्मि अरोड़ा एवं प्यारी कोमल द्वारा किया गया है इस गीत का निर्देशन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर कॉता प्रसाद जी ने किया है कैमरे में सुंदर वादियों को कैद करने वाले एवं उनका सकुशल फिल्मांकन करने वाले  आकाश अक्की द्वारा किया गया इस गीत का संगीत प्रभु पवार द्वारा  दिया गया है और पूर्णता इसको क्रमबद्ध करना ,एडिटिंग करना मोहित द्वारा किया गया है। इस गीत के प्रोड्यूसर तुषार जोशी है आप सभी इस गीत को सुर लहर के यूट्यूब चौनल पर सलारी मलारी नाम से देख सकते हैं सर्च कर सकते हैं।