सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गए पर्यटक दल के एक सदस्य की मौत

गोपेश्वर। उत्तराखंड में सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गए पर्यटक दल के एक मुंबई निवासी सदस्य की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक के शव और अन्य पर्यटकों को बदरीनाथ धाम पहुंचाया।
बदरीनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों का 10 सदस्यीय दल सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गया था। सोमवार रात को लक्ष्मी वन में विश्राम के दौरान डेविड जयपॉल (60) निवासी सेक्टर 19 नेरूल ईस्ट मुंबई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रात को ही उसने दम तोड़ दिया।
ट्रेकिंग दल के सदस्यों में से कुछ लोग बदरीनाथ थाने पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लक्ष्मी वन पहुंची और शव को बदरीनाथ लेकर आई। एसडीआरएफ के सीनियर इंस्पेक्टर कुलदीप पांडे ने बताया कि सूचना पर तुरंत टीम ने वहां पहुंचकर शव और अन्य पर्यटकों को बदरीनाथ पहुंचाया।