युवाओं के लिए एक बार नहीं, पचासों बार करुंगा जुमलेबाजी, युवाओं के हक का बनूंगा चौकीदारः कर्नल कोठियाल

देहरादून। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर जमकर साधा है। सोमेश्वर विधानसभा मे जनसभा के दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि, पूरा प्रदेश इस बात से वाकिफ है कि, कैसे उन्होंने रेखा आर्य के विभाग में आउटसोर्सिंग के नाम पर पैसे लेकर नौकरी देने का बडा खेल उजागर किया है, लेकिन सरकार के सामने यह केस होने के बावजूद भी इस केस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्हें कहा जा रहा है कि, कर्नल कोठियाल इस पूरे मामले में जुमलेबाजी कर रहे हैं,लेकिन प्रदेश हित के लिए वो(कर्नल कोठियाल) ऐसी जुमेलबाजी पचासों बार करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि, कैसे महिला एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग के नाम पर पैसे लेकर युवाओं को नौकरियां दी जा रही थी, और उनके जब ये मामला कर्नल कोठियाल के संज्ञान में आया तो, उन्होंने खुद इस विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई किया और 25 हजार रुपये  देकर उनकी बिना जांच किए ही ,उन्हें नौकरी भी आवंटित कर दी गई। उन्होंने कहा कि, इस मामले पर विभागीय मंत्री ने कार्यवाही करने की बात कही थी, लेकिन अब मंत्री जी कह रही हैं कि, कर्नल कोठियाल जुमलेबाजी कर रहे हैं और इस केस में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि, बिना किसी हित के कोई ऐसी कंपनी का हितैषी क्यों बनेगा इसमें जरुर मंत्री रेखा आर्य का कोई हित छुपा हुआ है।  उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि, तीरथ सिंह रावत ने भी इस मामले पर कार्यवाही करवाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा इस मामले में कार्यवाही करने के बजाए पूरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है,उन्हें कहा जा रहा है कि, कर्नल कोठियाल जुमलेबाजी कर रहे हैं,लेकिन ऐसी जुमलेबाजी मैं एक नहीं पचासों बार करुंगा और प्रदेश के युवाओं की ताकत का चौकीदार बनूंगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की ताकत का चौकीदार बनने के लिए हम संकल्पित हैं। कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि मैं फौज में सेवाएं देकर आया हूं ,जहां मैंने देश के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और अब मैं प्रदेश के विकास के लिए अपनी सेवाएं दूंगा।