खटीमा। नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत झनकइया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो 900 ग्राम चरस के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर से यूपी निवासी आरोपी चरस तस्कर कोा गिरफ्तार कियर है। आरोपी चरस तस्कर को पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
चरस तस्कर भारत-नेपाल सीमा के मेलाघाट क्षेत्र में बाइक से जाते हुए पुलिस व एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चेकिंग के दौरान 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है। झनकईया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के अनुसार आरोपी चरस तस्कर जुनैद यूपी के सम्पूर्णा नंद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी के खिलाफ झनकईया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेजा गया है। झनकइयां थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन आगे भी जारी रहेगा।