खस्ताहाल सड़कों को लेकर किया सत्याग्रह

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष और उत्तराखंड आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और जय हरी खाल के ब्लाक प्रमुख युवा नेता दीपक भंडारी का नैनीडांडा विकासखंड के हल्दुखाल क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ। धीरेंद्र प्रताप व दीपक भंडारी और नैनीडांडा कांग्रेस के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख मधु बिष्ट समेत तमाम नेताओं ने क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर किया धुमाकोट-कोटद्वार रोड पर चक्का जाम किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोपाल रावत, महामंत्री पृथ्वी पाल, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, मनीष सुंद्रियाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद गब्बर सिंह बिष्ट, वीर सिंह रावत महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता देवी, बीडीसी गोयल, कमला नंद भदोला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।