श्रीनगर। देश की आजादी के अमृत महोत्सव और फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में 25 सितंबर को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के सहयोग से आयोजित हो रही इस दौड़ प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी हास्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग और मुख्य छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
सुबह सात बजे विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के खेल मैदान से यह दौड़ शुरू होगी। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास अधीक्षक और प्रतियोगिता की संयोजन कमेटी के सदस्य प्रो. मोहन सिंह पंवार और भौतिक विज्ञानी डा. आलोक सागर गौतम ने बताया कि चौरास परिसर के अंदर ही बनाए गए दो किमी के ट्रैक पर यह धावक दो चक्कर लगाएंगे। जिससे यह दौड़ चार किमी की होगी। छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। शैलेश भट्ट जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल के साथ ही विश्वविद्यालय के चीफ हास्टल वार्डन प्रो. मोहन सिंह पंवार, भौतिक विज्ञान विभाग की फैकल्टी डा. आलोक सागर गौतम, विवि शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. हीरालाल यादव और विवि शारीरिक शिक्षा विभाग की फैकल्टी डा. मुकुल पंत इस कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य हैं। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की संरक्षकता में हो रही इस दौड़ प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतियोगिता आयोजन प्रबंध को लेकर निर्णय भी लिए। जिला युवा अधिकारी पौड़ी शैलेश भट्ट ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ ही पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन उद्देश्य को लेकर प्रो. मोहन पंवार और डा. आलोक गौतम ने कहा कि फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज उद्देश्य को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।