चरणजीत चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने पंजाब में चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवँ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि काँग्रेस हाईकमान ने पंजाब में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया। हम पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवँ पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते हैं। जिस प्रकार काँग्रेस पार्टी ने यह कदम उठाया है यह पूरे देश के लिए मिशाल कायम की है। कांग्रेस पार्टी सभी वर्गाें को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती हैं अब पूरे देश को काँग्रेस पार्टी के साथ खड़े होकर चलना चाहिए।