
देहरादून। महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के आदेशानुसार एवं उनके अनुपालन में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में नव प्रवेशित बच्चों का स्वागतोत्सव कार्यकर्म का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विकासखण्ड नरेंद्रनगर के उप शिक्षाधिकारी पंकज उप्रेती ने अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा शिक्षकों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयास से हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है जो कि सराहनीय एवं तारिफेकाबिल है। कार्यक्रम का संचालन विढ़्यालय की प्रधानाध्यापिका पुनीता झिल्ड़ियाल एवं सहायक अध्यापक विनोद नौटियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश व्यास, सेवानिवृत्त शिक्षक जबर सिंह पंवार,शूरवीर सिंह चौहान, चन्द्रा उनियाल, उमा डियूंडी, मनमोहन रांगड़, सरिता भण्डारी, मन्जू रानी शर्मा, अनुपमा बडोला, प्रवीण अरोड़ा, अभिनव प्रताप, मीनाक्षी नेगी, राजेश्वरी बहुगुणा, पूजा, पूनम, लक्ष्मी, जमुना, अंजू, हिमा, रीना,गीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।