उत्तरकाशी। मोरी रोड पर मंगलवार दोपहर जरमोला के समीप उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक चलती बाइक पर विशालकाय चीड़ का पेड़ आ गिरा। हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सहित वन विभाग और स्थानीय निवासियों ने किसी प्रकार बाइक सवार को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पेड़ गिरने के कारण पुरोला-मोरी रोड बंद हो गयी है। पेड़ काटकर सड़क को सुचारू किया जा रहा है।
बारिश के साथ पहाड़ों पर भूस्खलन सहित मलबा गिरने और पेड़ों के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक हादसा मंगलवार दोपहर मोरी रोड पर जरमोला के समीप देखने को मिला. यहां पर एक विशालकाय चीड़ का पेड़ बाइक पर जा गिरा। हादसे में बाइक सवार अरविंद (पुत्र जसपाल निवासी कोर्ट रोड पुरोला) को काफी चोटें आई हैं। युवक के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पुरोला भेजा गया है। वहीं, पेड़ गिरने के कारण मोरी रोड ब्लॉक हो गई है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस और वन विभाग पेड़ को काटकर मोरी रोड को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं।