साइकिल से 3600 किमी की दूरी मात्र 8 दिन में तय कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

नई दिल्ली। कश्मीरी युवक आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की 3600 किमी की दूरी मात्र 8 दिन में तय कर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। आदिल कश्मीर के बडगाम जिला के निवासी हैं। उन्होंने 22 मार्च सुबह 7.30 बजे श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर से अपनी सफर की शुरुआत की और 30 मार्च सुबह 9 बजे कन्याकुमारी पहुंच गए।
23 वर्षीय आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी साइकिल के जरिए तय की और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया। आदिल ने बताया, 22 मार्च को मैंने अपना सफर शुरू किया था। इससे पहले 6 माह तक अमृतसर में मैंने ट्रेनिंग ली। आदिल ने यह दूरी 8 दिन 1 घंटे और 37 मिनट में तय की। उन्होंने कहा, मैं केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे लिए नया बनिहाल-काजीगुंड सुरंग खोल दिया। सफर के दौरान मैंने अनेकों कठिनाइयों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी क्योंकि मेरा मकसद पुराने रिकार्ड को तोड़ना था। मैंने यह दूरी 8 दिन 1 घंटा 37 मिनट में तय कर नया रिकार्ड बनाया। बातचीत के दौरान आदिल ने बताया, मैं नरवाल का रहने वाला हूं। दसवीं तक की पढ़ाई वहीं से की है। ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए मैं मागम गया और फिर श्रीनगर के गांधी मेमोरियल कालेज से ग्रेजुएशन पूरी की। अभी मैं अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूं।