डोईवाला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला देहरादून में राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी तथा एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल एवं विद्यालय की शिक्षिका खुशबू, सृष्टि, राशि, सिमर कौर, सोनिका भट्ट, पूजा उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्य मंजू चंदेल ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों तथा अभिभावकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।