देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना के अंतर्गत सरस्वती विहार ब्लॉक ई लेन नंबर 8 अजबपुर खुर्द देहरादून में कल रात लगभग एक बजे विवेक सक्सेना की मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसकी सूचना आज सुबह 10 बजे हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी और थाना नेहरू कॉलोनी को फोन से दी गई थी, जबकि 14 अगस्त रात को जसपाल सिंह रावत की भी एक मोटरसाइकिल इसी गली से चोरी हो चुकी है, इससे पूर्व जून माह के पहले हफ्ते में इसी गली में दो घरों में इवेश शर्मा और सतपाल सिंह के घरों में रात को बड़ी चोरी हो चुकी है जिसमें कीमती गहने और नगद राशि भी शामिल थी जिसका आज तक कोई खुलासा पुलिस द्वारा नहीं हो पाया।
आज सुबह मौके पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल समिति के उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी मंत्री सुबोध मैठानी प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला कुलानंद पोखरियाल नितिन मिश्रा आशीष गुसाईं दीपक काला ने जाकर तत्काल वहां पर बाईपास चौकी इंचार्ज राजेश सिंह और नेहरू कॉलोनी थाने से ललित मोहन मंमंगाई के सम्मुख नाराजगी प्रकट की और कहा कि लगातार इसी गली में कुछ महीनों के अंदर लगभग 6 चोरी हो चुकी है जिसमें से किसी का भी खुलासा अब तक पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया गया जबकि गली में सीसीटीवी लगे हैं और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी जा चुकी है फुटेज में चोर की शक्ल भी दिख रही है इसके बावजूद चोरी का खुलासा ना होना पुलिस की कार्यशैली को दर्शाता हैं।
समिति के सभी पदाधिकारी व क्षेत्र के लोगों ने मौके पर उपस्थित चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर जल्दी ही सभी चोरियों का खुलासा ना हुआ तो समस्त क्षेत्रवासी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास जाएंगे, मौके पर उपस्थित बाईपास पुलिस चौकी इंचार्ज और थाना नेहरू कॉलोनी के ललित मोहन मंमगाई द्वारा ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ही क्षेत्रीय लोग शांत हो पाए।