-खिर्सू ब्लॉक में भी कोविड वैक्सीन की शतप्रतिशत पहली डोज सम्पन्न
-मुख्यमंत्री बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत के विशेष प्रयासों से मिली सफलता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि जनपद बागेश्वर एवं जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों का प्रथम डोज कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है। जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड खिर्सू को 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों हेतु दिया गया लक्ष्य (2011 सेन्सस के सापेक्ष 2021 की सम्भावित जनसंख्या) कमशः 172210 एवं 29374 है। जिसके सापेक्ष दिनांक 12 अगस्त, 2021 तक जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड र्खिसू द्वारा क्रमशः 176776 एवं 37789 लाभार्थियों का प्रथम डोज़ टीकाकरण किया जा चुका है।
इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने विशेषकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलते ही कोविड वैक्सीनशन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किये। इसी का नतीजा है कि प्रदेश शतप्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डॉ रावत ने स्वास्थ्य में नई जान फूंक दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश में दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड को विशेष सहयोग मिला है। इस महीने अभी तक 17 लाख डोज मिल चुकी हैं। हम दिसम्बर अंत तक उत्तराखंड मे शतप्रतिशत वैक्सीनैशन कर दिया जाएगा। भारत सरकार के मार्ग दर्शन में 16 जनवरी 2021 से सफलता पूर्वक कोविड-19 टीकाकरण अभियान आयोजित कर रहा है। टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगातार राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। दिनांक 17 अगस्त 2021 के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के अनुसार 45 वर्ष और उससे अधिक के लाभार्थियों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 2326374 (83ः ) एवं द्वितीय खुराक 1336923 (48ः) तथा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 3027666 (61ः) एवं द्वितीय खुराक 211958 (4ः) है। राज्य में आतिथि तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल 7435124 खुराक दी जा चुकी हैं। जिसमें प्रथम खुराक 5661943 (73ः ) एवं द्वितीय खुराक 1773181 (23ः) हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड र्खिसू को जनपदो से प्राप्त सूचना अनुसार राज्य में कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले प्रथम जनपद एवं विकास खण्ड के रूप में प्रमाणित किया गया एवं उपरोक्त उपलब्धियों की सराहना की गयी। इसी के क्रम में उक्त अभियान में जनपद बागेश्वर के जिला अधिकारी (श्री विनीत कुमार मीणा), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डा० सुनीता टम्टा), जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डा० प्रमोद सिंह जंगपांगी) एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों / कार्मिकों तथा जनपद पौडी के जिला अधिकारी (डा० के० विजयकुमार जोगडण्डे), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डा० मनोज शर्मा). जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डा० गम्भीर सिंह तालियान) एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ कार्मिकों को बधाई दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में योजनाबद्ध तरीके से कोविड टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों का सहयोग मिल रहा है। हमने दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। डॉ रावत ने कहा कि बागेश्वर जनपद और खिर्सू ब्लॉक में हमने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस लक्ष्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर्स, नर्सेज और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
—————————————————-