किच्छा। स्मैक तस्करी पर लगाम कसने में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने 179.54 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो पीलीभीत के तस्करों को गिरफतार कर लिया। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुट गई है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर एसएसआई का. राज भानू, प्रवेश गुप्ता, रामेश्वर सिंह व महिला का. मंजू आर्या के साथ पिपलिया मोड़ पर मंगलवार शाम चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा स्मैक तस्करी की बड़ी डील की सूचना पर पिपलिया मोड़ के पास कट से गोपाल भोग फ्लोर मिल जाने वाले मार्ग पर सामने से आती बुलेट बाइक नंबर यूपी 25 सीबी 1618 के आगे अपना वाहन लगा उस पर सवार दो लोगों को घेर कर दबोच लिया।सूचना पर सीओ रुद्रपुर अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उनकी देखरेख में दोनों की तालाशी ली गई। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम मुसाहिद खां पुत्र साबिर खां निवासी मो. हबीबुल्ला खां सुमाली बीसलपुर पीलीभीत व अफजल हुसैन पुत्र मुस्ताक हुसैन निवासी ईदगाह चौराहा तहसील रोड बीसलपुर पीलीभीत बताया। पुलिस ने मुसाहिद खां के पास से 127.24 ग्राम व अफजल हुसैन के पास से 52.30 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। उनके पास से पुलिस को दो मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस बरामद दोनों मोबाइल का डाटा खंगालने में जुट गई है।