देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला तहसील नरेन्द्रनगर के द्वारा संगठन के निर्माणाधीन भवन ढालवाला के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लाष के साथ मनाया गया। संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान के द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, मन्त्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर हंस लाल असवाल, हृदय राम सेमवाल,शिव दयाल प्रसाद उनियाल, भगवती प्रसाद उनियाल, राम मोहन नौटियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, प्रेम बहादुर थापा, प्रेम सिंह चौहान, जयपाल सिह नेगी, प्रेम दत्त डिमरी, गोपाल दत्त खण्डूड़ी, ओम प्रकाश थपलियाल ,सूरता नंद पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, संग्राम सिंह राणा, विन्दु कृध्वाण आदि उपस्थित थे।