देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडीपुर मोहल्ले में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए स्कूल के समस्त सदस्यों को बधाई दी और सभी से स्वतंत्रता दिवस को उत्सव दिवस के रूप में मनाने के लिए कहा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दिन भारत को ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी उस दिन ब्रिटिश सरकार ने अपना झंडा उतार कर भारत के तिरंगे को उसके ऊपर चढ़ाया था इसीलिए इस प्रक्रिया को ध्वजारोहण कहा जाता है। भारत की आजादी में शहीद हुए सभी शहीदों को नमन करते हुए ने कहा कि हम जो आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसके लिए हमारे बहुत से लोगों ने अपने आपको कुर्बान कर दिया था, तब जाकर हम लोगों को आजादी मिली है। आज हम आजादी का 75वां दिवस मना रहे हैं। हम लोगों को यहां दिवस उत्सव के रूप में मनाना चाहिए, वही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु सिंह ने सबको धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना काल होने के कारण हम लोगों ने बच्चों को नहीं बुलाया है जिससे बच्चे सुरक्षित रह सकें, सभी बच्चों को अपने अपने घर में ही स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बनाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर शिक्षिका शांति उनियाल व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।