देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण अभियान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। रविवार को जनपद में टीकाकरण सत्रों तथा मोबाइल टीकाकरण टीम का संचालन नहीं किया जाएगा।
सोमवार से टीकाकरण अभियान पूर्ववत संचालित किया जाएगा। सोमवार से चलने वाले अभियान में जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र सम्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दिव्यांग एवं वृद्धजनों का टीकाकरण अभियान मोड पर संचालित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने लगी है। प्रदेश में अब तक 45 से अधिक आयु वर्ग में 80 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया गया है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग में 54 प्रतिशत को पहली डोज लगाई जा चुकी है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिला टीकाकरण में सबसे पीछे हैं। राज्य में 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गई थी। 11 अगस्त तक प्रदेश में 45 प्लस में 80 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाई गई। जबकि 46 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया। इसी तरह 18 से 44 आयु वर्ग में 54 प्रतिशत लोगों को पहली और 3.0 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है।
सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार की ओर से नियमित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराने से राज्य में टीकाकरण कार्य में तेजी आई है। वर्तमान में प्रदेश के पास तीन लाख से अधिक कोविड वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध है। जिसमें 2.54 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्ताेलिया ने बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पौड़ी, रुदप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में 45 प्लस वर्ग में टीकाकरण का प्रतिशत सौ से अधिक है। जबकि अन्य जिलों की तुलना में हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिला टीकाकरण में पीछे चल रहे हैं।
—————————— —–