सादगी से मनाया गया तीज महोत्सव

देहरादून। एफ0आर0आई0 लेडीज क्लब द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन काविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से मनाया गया। इस महोत्सव के दौरान चयनित तीज क्वीन में प्रथम प्रीति सिंह, द्वितीय पूजा गिनवाल एवं तीसरे स्थान पर अर्पणा मिश्रा रहीं।