पीरान कलियर रुड़की साबिर साहब की दरगाह पर राज्यवासियों की खुुशहाली की दुआ माँगी 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड का दोबारा प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार दरगाह शरीफ पीरान कलियर में शादाब शम्स द्वारा चादर पेश की गयी और उत्तराखण्ड वासियों के खुशियों एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस और दैविय आपदाओं से उत्तराखण्ड के लोगों की हिफाजत की दुआ माँगी। 
शम्स ने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा के ये कलियर के लोगों की आजीविका से जुड़ा मामला है। हम सब जरूरतमंदों, अकीदतमंदों, जायरीनो और तमाम क्षेत्रवासियों की तरफ से भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया की कोरोना अभी गया नहीं है और हम सब को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का ध्यान रखना है और नई गाइडलाइन के हिसाब से ही दरगाह मैनेजमेंट अपना काम करना है। दरगाह के छोटे दुकानदारों ने भी अपनी समस्या से शादाब शम्स को ज्ञापन सौंपा। जिस पर शम्स ने मुख्यमंत्री  से तीन दिन के भीतर कोरोना काल में बंद दुकानों का किराया बोर्ड द्वारा माफ कर देने का आश्वासन दिया, जिससे गरीब दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। दरगाह के खादिम हजरत छोटे मिंयॉं साहब द्वारा प्रदेश एवं देश की खुशहाली की दुआ कराई। इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख, हरिद्वार जिलाध्यक्ष बहरोज आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गॉड, वरिष्ट्ठ नेता अनीस अहमद, जिला महामंत्री राहुल अहमद एवं कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष प्रधान अजहर अहमद अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
——————————————