राठ महाविद्यालय पैठानी के 18 वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन विचार गोष्ठी

-छात्र हित हमारे लिए सर्वोपरि : डॉ जितेंद्र कुमार नेगी

देहरादून। राठ महाविद्यालय के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना जिन वृहत उद्देश्यों को लेकर की गई थी, महाविद्यालय उनमें खरा उतरा है, उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक गणेश गोदियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राठ क्षेत्र में जो पौधा उन्होंने उच्च शिक्षा के रूप में रोपा था, वह आज विशाल वट वृक्ष बन चुका है। ग्राम सभा पैठानी का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भूमि दान दी थी। अपने संबोधन में डॉ नेगी ने कहा कि हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है, और इसीलिए शिक्षा के साथ साथ खेलों और अन्य अतिरिक्त गतिविधियां भी हमारे यहां लगातार संचालित होती है। हमारा उद्देश्य छात्र का संपूर्ण विकास है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण उत्तराखंड में सबसे अधिक छात्र हमारे यहां पढ़ते है, यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां लगातार ऑन लाइन क्लास चल रहीं है ,और समय समय पर ऑनलाइन कार्यक्रम भी होते रहते है। अपने समस्त सहयोगी शिक्षक एवम् कर्मचारी वर्ग का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत से महाविद्यालय सतत विकास की राह पर अग्रसर है। इस ऑनलाइन गोष्ठी में डॉ प्रवेश मिश्र, डॉ देव कृष्ण , डॉ अखिलेश सिंह, राम सिंह नेगी, अरविन्द कुमार के साथ साथ सभी शिक्षक, कर्मचारी , छात्र उपस्थित रहे।