29 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

देहरादून। टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेश में 29 हजार 486 लोगों को वैक्सीन दी गई। अभी तक प्रदेश में 39 लाख 37 हजार 115 लोगों को पहली डोज, 10 लाख 20 हजार 87 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अभी तक 40 हजार 905 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।
विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है। इससे निपटने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होता है तो वह अपने आसपास के स्कूल से औषधि किट प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने जिले के कई स्कूलों, पंचायती भवनों और नगर निगम के जोनल कार्यालयों को अधिसूचित किया गया है। स्कूलों, पंचायती भवनों और नगर निगम के जोनल कार्यालयों को औषधि वितरण केंद्र बनाने के साथ ही नौ नोडल अधिकारियों बनाए हैं। हर एक केंद्र पर सहायक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा। औषधि वितरण केंद्र में संक्रमित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए औषधि किट दी जाएगी।