डाक्टर डे पर चिकित्सकों को सम्मानित किया

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। दिगंबर जैन समाज सौरभ सागर समिति और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में आज दून हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। मधु सचिन जैन ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप माना जाता है। जिसको इस कोरोना महामारी में डॉक्टर्स की हिम्मत ने उनकी सेवा ने ये साबित कर दिखाया है। ’कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजानदास, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन आदि उपस्थित रहे’।
मेयर सुनील उनियाल गामा और खजानदास ने मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता एवम जैन समाज द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और कोरोना माहमारी के दौरान डॉक्टर्स द्वारा दी गयी सेवाओं को नमन करते हुए कहा कि आशा करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर हम लोगांे के बीच न आये। जैन समाज ने भी पूर्ण कोरोना काल मे अग्रिम भूमिका निभाई है’। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन ने कहा कि डॉक्टरों को बधाई और शुभकामनाये देता हूं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि कोरोना को हराने में हम निरंतर प्रयास कर रहे जिसको देखते हुए टीकाकरण ओर जरूरी कदम उठाये जाने पर ध्यान दे रहे हंै। जिसके चलते लगभग 27 दिन तक जरूरतमंद लोगों के लिए किचन चलाई गई और अब टीकाकरण को लेकर हर सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने कहा कि डॉक्टर्स डे देशभर में 1 जुलाई को मनाया जाता है। यह खास दिन डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने के लिए है। 1 जुलाई को देश के महान शिक्षक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय का जन्मदिन और पुण्य तिथि होती है। डॉक्टर रॉय देश की सेवा में लगे रहते थे जिनको सम्मान देने के लिए 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में अंकित जैन, पूनम जैन का विशेष सहयोग रहा। ’सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स में डॉ के सी पंत, आशुतोष सयाना, अंकित जैन, कुमार जी कौल, दीपिका तिवारी, स्वाति सिंगल ,अंकित अग्रवाल, स्तुति त्यागी, हर्षिता, विपिन चैधरी, कुमार प्रशांत, जैनेंद्र कुमार,अरुण कुमार पांडे, अंकुर पांडे, मनीष कुमार,अनुज बग्गा,सोनिया, शोभा, सत्यांश सिंघल,शिवांकर, हरीश बसेरा,विशाल कौशिक,तन्वी सिंह,आयशा इमरान आदि लगभग 30 डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे के दिन सम्मानित किया गया’। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन भारतीय जनता पार्टी की महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मधु सचिन जैन, सचिन जैन, महामंत्री हर्ष जैन, अजीत जैन, गिरिशनन्द, अरुण खरबन्दा, विपिन खंडूरी, पूनम शर्मा, अंशिता शर्मा, अम्बिका प्रसाद गैरोला, ऋषभ पाल, अशोक राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।