देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 122 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 19293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में एक, चंपावत में चार, देहरादून में 38, हरिद्वार में छह, नैनीताल में चार, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि 23 मार्च के बाद रविवार को प्रदेश में सबसे कम केस मिले हैं। बीते 23 मार्च को प्रदेश में 94 केस आए थे।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 619 हो गई है। इनमें से तीन लाख 24 हजार 249 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2465 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7088 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के छह नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं चार लोगों को ठीक होने पर दो अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। फंगस के अब तक 492 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इनमें से 92 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 80 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त केवल तीन कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें एक जोन देहरादून का ग्राम सिलोदा है जो कि 14 जून को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। वहीं, रुड़की में नासिरपुर और शिकारपुर गांव भी कंटेनमेंट जोन हैं। इन्हें जून के प्रथम सप्ताह में कंटेनमेंट बनाया गया था। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें रोगियों की पहचान के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।