ऑटो चालकों व अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। भाजपा के अंबेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14-देहरादून, सौरभ सागर सेवा समिति, एवं जैन समाज देहरादून के तत्वावधान में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों व ऑटो चालकों को जैन मिलन सुभाष नगर के सहयोग से लक्ष्मण चैक स्थित हिंदू नेशनल स्कूल में राशन वितरण किया गया।   मधु सचिन जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा निरंतर जरूरतमंदांे के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजान दास, जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, जैन मिलन सुभाष नगर के अध्यक्ष प्रमोद जैन, मंत्री फकीर चंद जैन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने कहा कि संपूर्ण जैन समाज ने भारतीय जैन मिलन के साथ मिलजुल कर कोरोना वैश्विक महामारी में जरूरतमंद लोगों को उच्च स्तरीय सहायता मुहैया कराई है और अब भी करा रहा है। जिन्होंने हर संकट के समय मे दिन रात सभी सेवाएं दी वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद्र ने कहा कि जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं वह संपूर्ण जैन समाज के सहयोग से किए जा रहे हैं और विशाल गुप्ता का हमें बढ़-चढ़कर सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिन्होंने सभी जरूरतमंद की मदद की है। होटल रिलेक्स में भी इनके द्वारा निरंतर भोजन दिया गया। इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं जैन समाज का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हंू जिन्होंने प्रतिदिन  बढ़-चढ़कर जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा की। इसके लिए मैं संपूर्ण समाज को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य में भी उनका इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर जैन भवन के प्रधान एवम हिन्दू नेशनल स्कूल के प्रबंधक प्रवीण जैन ने कहा कि किसी की सहायता करना या कर पाना यह सब भगवान की कृपा से होता है। हम कुछ नहीं कर रहे यह सब भगवान करा रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा है। किसी भी कार्य को करने के लिए आपसी सहयोग सर्वोपरि होता है। इस अवसर पर प्रवीण जैन, सचिन जैन, अजीत जैन, डॉ संजीव जैन, नरेश चंद जैन, अनूप गोयल, अनीता गर्ग, विपिन चंचल, पवन त्रिपाठी, अरुण खरबंदा, दीपक अग्रवाल, सुदर्शन चैधरी, विपिन खंडूरी आदि लोग उपस्थित रहे।