दैवीय आपदा से हुए नुकसान पर दुःख व्यक्त किया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम पंचायत पिपोला में बादल फटने से आई दैवीय आपदा से हुए नुकसान पर दुःख व्यक्त किया है। प्रीतम सिह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में इस प्रकार की घटनायें काफी दुःखद है। उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावितों को शीघ्र तात्कालिक सहायता पहुंचाने की मांग की है।
प्रीतम सिह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को स्थिति का जायजा लेने एवं प्रभावितों की सहायता हेतु घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं। प्रतिनिधिमण्डल में भगवती प्रसाद सेमवाल के अलावा रोशन लाल रतूडी, मनोज गुसांई एवं देव पोखरियाल शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल से अपेक्षा की गई है कि वे दैवीय आपदा स्थल पर पहुंचकर दैवीय आपदा से प्रभावितों की यथा संभव सहायता करेंगे तथा आपदा से हुई हांनि का आंकलन कर प्रदेश कांगे्रस कमेटी को अवगत करायेंगे।