आयुर्वेदिक दवा किट उपलब्ध कराने की मांग, पिलखी की बीडीसी मेंबर ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी को भेजा ज्ञापन

देहरादून। टिहरी जनपद अंतर्गत पिलखी की क्षेत्रपंचायत सदस्य कृष्णा गैरोला ने जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।  जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में श्रीमती गैरोला ने कहा है कि क्षेत्रपंचायत पिलखी वार्ड 37 में अधिकांश लोग खांसी, बुखार, जुकाम, सिरदर्द जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्रवासियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों की अवाश्यकता है। उनका कहना है कि शीघ्र ही क्षेत्रीय जनता को आयुर्वेदिक दवा किट उपलब्ध कराई जाए।