देहरादून। उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि कुछ रियायत भी दी गई है। इस दौरान राशन की दुकानें दो दिन और स्टेशनरी की दुकान को एक दिन खुलने के लिए छूट दी गई है। वहीं, अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि परचून की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन एक और पांच जून को खुलेंगी। एक जून से स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। इसके अलावा सारी व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।
छात्रों की सुविधा को देखते हुए एक जून को राज्य में किताब और स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। अभिभावकों और छात्रों की ओर से यह बात उठी थी। किताबों की दुकान बंद होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही जारी रखने का निर्णय किया है। आगामी सात जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति और परिवहन सेवाओं की एक बार फिर समीक्षा की जाएगी। यूपी बोर्डर से होते हुए गढ़वाल-कुमाऊं के बीच सफर करने वाले राज्य के लोगों को आरटीपीसीआर रिपेार्ट की जरूरत नहीं होगी। दून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय इलाकों में जाने वाले सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव रिपेार्ट होना अनिवार्य होगा। अन्य नियम भी पूर्व की तरह लागू होंगे।