होटल से शराब का जखीरा बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी व देशी शराब बेचने की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर एसओजी ने चैकिंग अभियान चलाया तो टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। चैकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये लोगों से पूछताछ के बाद टीम ने किच्छा के सिटी पैलेस से अंग्रेजी शराब की 46 पेटियां बरामद की। टीम ने 7 आरोपियों को पकडने के अलावा 56 पेटियों के साथ 1 लाख 1400 रुपये की रकम भी बरामद की है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को रुद्रपुर, किच्छा व आसपास के क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी व देशी शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर उन्होंने एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये। निर्देश पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने रुद्रपुर के तीनपानी पर चैकिंग अभियान चलाया। जहां से उन्होंने दो अलग-अलग गाडियों से पांच-पांच पेटी शराब व 1 लाख 1400 रुपये बरामद किये। टीम ने दोनों वाहनों में सवार धनंजय, राजेश, विक्की, पंकज, हेमू, अशोक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि किच्छा के सिटी पैलेस में अंग्रेजी शराब की कई पेटियां रखी गईं हैं, जिन्हें चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। इस पर एसओजी की टीम ने किच्छा स्थित सिटी पैलेस पर छापेमारी की तो उन्हें पैलेस के टॉयलेट में रखी अंग्रेजी शराब की 46 पेटियां मिलीं। टीम ने सभी को कब्जे में लेते हुये मौके पर मौजूद धर्मेन्द्र कुमार को हिरासत में ले लिया। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, मुकेश मिश्रा, का.मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, ललित कुमार, विनोद कन्याल, नवीन भट्ट शामिल थे। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि किच्छा के जिस सिटी पैलेस से अंग्रेजी शराब की प0ेटियां बरामद हुईं हैं वो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के किच्छा नगर अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल का है।