गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की लंगर सेवा बारिश के बावजूद जारी

देहरादून। आज अरदास और जयकारों की गूंज के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून से फ्री लंगर वितरण की टीम में तेज बारिश में जरूरतमंदो  को लंगर पहुँचाने के लिए निकली। यूनाइट खालसा के नौजवान बच्चों और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की तरफ से जो फ्री लंगर सेवा चल रही है आज बारिश का मौसम होने के बाद भी निरंतर जारी रही। टीमें दून अस्पताल,कोरोनेशन अस्पताल के आसपास के जरूरतमंदों के पास लंगर लेकर पहुँची दूसरी तरफ झंडा बाजार, साईं मंदिर, बिंदाल, किशन नगर चैक से बल्लूपुर तक जरूरतमंदों तक लंगर पहुँचाया गया।