होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने वारंटी और फ्री सर्विस को किया एक्सटेंड

देहरादून। अपने उपभोक्ताओं एवं एसोसिएट्स की सुरक्षा एवं कल्याण को प्राथमिकता देते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि देश भर में इसके सभी डीलरशिप नेटवर्क पर वाहनों की वारंटी एवं फ्री सर्विस के फायदों को 31 जुलाई तक एक्सटंेड कर दिया गया है।
होण्डा 2 व्हीलर इंडिया के वे सभी उपभोक्ता इस एक्सटेंशन का लाभ उठा सकते हैं जिनके वाहन की फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी मूल रूप से 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 के बीच समाप्त होने वाली थी। विभिन्न राज्यों में आवागमन पर लगे प्रतिबंधों के बीच अपने उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के साथ होण्डा ने यह घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता लाॅकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद 31 जुुलाई तक अपनी सुविधानुसार इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।