देहरादून। भारत में सभी होण्डा ग्रुप कंपनीज की सीएसआर (कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) शाखा होण्डा इण्डिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 के खिलाफ भारत सरकार के मौजूदा प्रयासों में योगदान देने के उद्देश्य के साथ नए सहयोग एवं राहत कार्यों का ऐलान किया है। फाउन्डेशन जो हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और गुजरात सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ने इस चरण में राहत कार्यों के लिए रु 6 करोड़ 50 लाख (65 मिलियन) की राशि निर्धारित की है।
अत्सुशी ओगाता, चेयरमैन, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने हम सभी पर बुरा असर डाला है। इस मुश्किल समय में जरूरी हो गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग और संगठन मदद के लिए आगे बढ़े और हम देश में अपने संचालन क्षेत्रों के समुदायों में इस दिशा मे बड़े पैमाने पर प्रयास करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार एवं उद्योग जगत द्वारा किए जा रहे ये प्रयास इस आपदा से निपटने में मददगार साबित होंगे। हम विभिनन हितधारकों के साथ मिलकर यह सुनिश्चत कर रहे हैं कि ये प्रयास सुगमता से जारी रहें। यह एक दूसरे के साथ मिलकर आगे ब-सजयने का समय है, क्योंकि हम सब एक साथ मिलकर ही इस मुश्किल से पार पा सकते हैं।’’