देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय लोक दल के भूतपूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने चैधरी अजीत सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा है उनके निधन से देशभर में किसानों की आवाज कुंद हो गई है ।उन्होंने कहा 1980 में राजनीति में आने के बाद लगातार 40 वर्षों तक उन्होंने किसानों की समस्याओं को देश की राजनीति में केंद्र में रखने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि जब देश के किसान महीनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं किसानों की आवाज का एक मुखर प्रवक्ता हमारे बीच से उठ गया है।
धीरेंद्र प्रताप ने चैधरी अजीत सिंह को अपने पिता स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह की तरह एक लायक पिता का लाइक पुत्र बताते हुए कहा कि जो स्थान स्वर्गीय चरण सिंह के जाने से रिक्त हो गया था चैधरी अजीत सिंह ने उसे भरने का काम किया। उन्होंने आशा व्यक्त की चैधरी अजीत सिंह के सुपुत्र जयंत चैधरी भी भविष्य में किसानों की आवाज को मजबूती से देश में उठाएंगे और राष्ट्र सेवा का यह संकल्प आगे चलता रहेगा। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्होंने करीब 20 वर्ष चैधरी अजीत सिंह के साथ गुजारे और उन्हें गर्व है कि उन्होंने हमेशा किसानों के सवालों पर अपनी प्रतिबद्धता और ईमानदारी पर आधारित राजनीति को हमेशा केंद्र में रखा उन्होंने कहा जिस तरह के नेताओं का मिलना मुश्किल होता जा रहा है धीरेंद्र प्रताप।