देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 7783 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 127 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 59526 हो गई है। आज 4757 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 11 हजार 834 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 44 हजार 941 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 43489 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 37819 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2771 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 599, नैनीताल में 956, ऊधमसिंह नगर में 1043, पौड़ी में 263, टिहरी में 504, रुद्रप्रयाग में 143, पिथौरागढ़ में 225, उत्तरकाशी में 240, अल्मोड़ा में 271, चमोली में 283, बागेश्वर में 240 और चंपावत में 245 संक्रमित मिले।
वहीं, अब तक 3142 मरीजों की मौत हो चुकी है। दून मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 24, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में 17, एम्स ऋषिकेश में 9, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में 9, सेना अस्पताल देहरादून में 8 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि प्रदेश के अन्य अस्पतालों में 60 मरीजों ने दम तोड़ा।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 314 कंटेनमेंट जोन बना कर बंदिशें लगाई गई हैं। देहरादून जिले में 60, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 61, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 60, ऊधमसिंह नगर में 66, चंपावत में 21, चमोली में 3, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में 1, अल्मोड़ा में 2 और बागेश्वर जिले में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टरों समेत 97 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुंभ ड्यूटी से लौटे एक दरोगा भी संक्रमित मिले। सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, आरवीएनएल, शनि मंदिर श्रीकोट, घसिया महादेव, डुंगरीपंथ, आंचल डेरी, कोतवाली, डांग, स्वीत, एजेंसी मोहल्ला व आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।