वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं यूकेडी नेता अवतार सिंह राणा के निधन पर शोक जताया

देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण के वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता अवतार सिंह राणा के करोना संक्रमण से हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप तथा उत्तराखंड कांग्रेश के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य आंदोलनकारी सूरज नेगी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा श्री राणा द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई गई जिसे राज्य का जनमानस कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि श्री राणा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से जनपद रुद्रप्रयाग को भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई संभव नहीं है दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को भगवान इस दुख को सहने की क्षमता दे साथ ही दोनों नेताओं ने कहा की श्री राणा द्वारा उत्तराखंड के लिए किए गए संघर्षों को सदैव याद किया जाएगा।