देहरादून राज्य में सभी सरकारी कार्यालय सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सचिव सामान्य प्रशासन डॉ पंकज कुमार पांडेय की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और जरूरी होने पर उन्हें ऑफिस भी बुलाया जा सकता है। विदित है कि सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व में 23, 24 और 25 अप्रैल को तीन दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसे अब बुधवार तक बढ़ा दिया गया है। सचिव की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फोन स्विच ऑन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सचिवालय सहित सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। इस वजह से अब सरकार ने चेन ब्रेक करने के लिए कुछ दिन सरकारी ऑफिस बंद रखने का निर्णय लिया है।