लैंसडौन विधायक दिलीप रावत हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को होम आइसोलेट कर दिया है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। विधायक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही उनके साथ चुनाव के प्रचार और विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे कार्यकर्ता दहशत में आए गए हैं।
विधायक दिलीप रावत ने बताया कि वे पिछले पांच दिनों से सल्ट विधानसभा के चुनाव में पार्टी का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान वे नैनीडांडा ब्लाक में विभिन्न कार्यक्रमों में रहे। दो दिन पहले उन्हें अचानक खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर वे अपना उपचार कराने बेस अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। शनिवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है।