राजनीतिक संगठनों ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की 130वीं जयंती

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजधानी देहरादून में घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अंबेडकर सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। जिस विचारधारा को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक योग्यता उनकी अतुलनीय थी। लेकिन जो विचार उन्होंने समाज और दुनिया को दिए वह अद्भुत वह रोमांचकारी थे। ऐसे में बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने मिशन पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण करें और फिर संगठित होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। डॉ. भीमराव अंबेडकर जौनसार बावर के युवा संगठनों द्वारा चकराता में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई। इस दौरान भीमराव अंबेडकर के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। चकराता में भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सविधान की बारीकियों को लोगों के सम्मुख रखा।