वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए डीएसपी अंकुश मिश्रा 

देहरादून। एसटीएफ के सीओ अंशुल मिश्रा को वैक्सीन की दो दोज लगने के बाद भी कोरोना हो गया है। उत्तराखंड पुलिस का यह पहला मामला है जब वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके पुलिस अधिकारी को कोरोना हुआ है। मिश्रा का कहना है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। देहरादून जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।