देहरादून। ग्रेडो एक ऐसा जाना माना टेक्सटाइल ब्राण्ड है, जो अपने अंदर देश के सुप्रसिद्ध ब्राण्ड्स ग्रासिम (पूर्व में ग्वालियर सूटिंग्स) एवं वूल के वस्त्रों का विशेषज्ञ माने जाने वाला ओसीएम की अभूतपूर्व विरासत को समेटे हुए है और अपनी इन्हीं खूबियों के साथ एक ही छत के नीचे आफ्को सिंथेटिक, कॉटन एवं वूल की शानदार विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता है। आगामी वैवाहिक सीजन को ध्यान में रख कर इस बार ग्रेडो अपने नए स्प्रिंग समर कलेक्शन 2021 के माध्यम से नए रंगों एवं डिजाइंस की नवीन वस्त्र श्रृंखला पेश कर रहा है, जो विशेष तौर पर इस सीजन के लिए ही बनाये गये हैं। समर सीजन को हमेशा ही खुशियों एवं नई आशाओं का सीजन माना जाता है। यहीं से शुरुआत होती है नई आर्थिक नीतियों की और शानदार वैवाहिक कार्यक्रमों की। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारत के विभिन्न संस्कृति एवं परंपराओं का पालन करने वाले सभी नागरिकों के लिए विवाहों का यह सीजन उन्हें अपनी विरासत के सभी रंगों को बिखेरने का एक शानदार अवसर देता है, जिसके लिए उन्हें तलाश होती है सर्वोत्तम साधनों की। ग्रेडो भी इन खास अवसरों पर ग्राहकों की जरूरतों को भलीभांति समझता है एवं इन वैवाहिक अवसरों के लिए आवश्यक लुभावने वस्त्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। कोविड-19 महामारी के काल के दौरान एक लंबे लॉकडाउन के उपरांत आगामी वैवाहिक सीजन लोगों के जीवन में एक आशा की किरण लेकर आया है, जिससे वे एक बार फिर अपने मनपसंद वस्त्रों को पहनने के लिए काफी उत्सुक हैं।