कामधेनु नेक्स्ट’ की नई इकाई कोटद्वार में शुरू की

हल्द्वानी। इस्पात और पेंट से जुड़े विविध प्रकार के कारोबार में शामिल कामधेनु समूह ने उत्तराखंड के कोटद्वार में अपने प्रीमियम ब्रॉन्ड ‘कामधेनु नेक्स्ट’ की नई फ्रेंचाइजी इकाई का शुभारंभ किया है जिसमे प्रीमियम टीएमटी बार बनाया जायेगा। जिससे पूरे उत्तराखण्ड को फायदा होगा। कामधेनु नेक्स्ट अगली पीढ़ी का इंटरलॉक स्टील टीएमटी बार है। कंपनी की इस नई फैक्ट्री की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 96,000 मीट्रिक टन है। इस फैक्ट्री की शुरुआत के साथ कंपनी राज्य में अपना 20 फीसदी बाजार अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कामधेनु नेक्स्ट को डबल रिब वाले अनोखे डिजाइन, अधिक मजबूती और लचीलापन, सामान्य स्टील टीएमटी बार से अधिक बेहतर बनाते हैं। सुनील अग्रवाल, निदेशक, कामधेनु समूह ने कहा, “उत्तराखंड का बाजार कामधेनु समूह के लिए बेहद अहम है क्योंकि यहाँ इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन उद्योग के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं। कामधेनु नेक्स्ट की देश के प्रीमियम टीएमटी बार के बाजार में पहले से ही मजबूत उपस्थिति है और उत्तराखंड में नई फैक्ट्री शुरू करने के बाद हम राज्य के बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं और यह घरेलू टीएमटी श्रेणी के बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।”