पेटीएम पेमेंट गेटवे बना ऑनलाइन व्यवसायों के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आज घोषणा की कि इसका ‘ऑल-इन-वन’ पेमेंट गेटवे कारोबारी भुगतान का सबसे बड़ा प्रोसेसर है। बीएफएसआई, रिटेल और डी2सी ई-कॉमर्स, यूटिलिटीज, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, फूड डिलिवरी, डिजिटल एंटरटेनमेंट, गेमिंग जैसे सेक्टर के लिए होने वाले ऑनलाइन भुगतान को अपनाने में बढ़ोतरी और कोविड-19 के बाद की स्थितियों में कारोबारों के डिजिटल होने के कारण इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने 75 मिलियन से अधिक का लेन-देन हुआ है।
पेटीएम पेमेंट गेटवे के ट्रांजैक्शन वॉल्यूमने कोविड-19 के पूर्व स्तर को पार कर लिया है। इसके इस्तेमाल में आई तेजी की वजह बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों के मुकाबले पेटीम पीजी द्वारा ज्यादा भुगतान विकल्पों को मुहैया कराना है। इसमें पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से जारी पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम गिफ्ट वाउचर्स और लॉयल्टी प्वाइंट्स के साथ यूपीआई, नेट बैंकिंग, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जैसे मानक भुगतान विकल्प शामिल हैं।पेटीएम पेमेंट गेटवे में आई तेजी की एक और वजह सभी ऑनलाइन कारोबारों, एसएमबी और बड़े उपक्रमों के लिए मुफ्त में यूपीआई और रुपे भुगतान के विकल्प की पेशकश करना रहा है। यह एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो यूपीआई और रुपे लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लेता है और न ही इस तरह के शुल्क लगाकर किसी तरह के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी पेमेंट उपकरणों को अपनाने में हुई बढ़ोतरी जिसमें पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई शामिल है, ने गेटवे पर दर्ज कुल ट्रांजैक्शन में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान दिया है। इसके अलावा पिछले साल लॉन्च की गई पेटीएम पोस्टपेड और ईएमआई सेवाओं की भी यूजर्स के बीच लोकप्रियता बढ़ी है और मासिक स्तर पर इसमें 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।