ऋषिकेश. गढ़ संवेदना न्यूज। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), ऋषिकेश में 25वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। श्री गोयल ने पॉवर स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड का ध्वज फहराया व प्रतियोगिता के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की द्य उन्होंने साथ ही खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी से सामाजिक दूरी व कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। श्री गोयल व श्री विश्नोई ने खिलाड़ीयों के साथ मैदान मे वॉलीबॉल खेलकर प्रतिभागियो को प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि 17 से 19 मार्च, 2021 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, (MOP) सहित कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनका विवरण इस प्रकार हैः केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), एनएचपीसी (NHPC) , पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), रूरल इलैक्ट्रिफेकेशन कॉरपोरेशन (REC), तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)। इस अवसर पर श्री एन.के. प्रसाद, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने स्वागत संबोधन प्रेषित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुख्य मैच निम्नवत है- THDCIL v/s SJVNL, PGCIL v/s DVC, PGCIL v/s REC तथा CEA v/s NHPC ।
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।