प्रदेश में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97931 हो गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 600 से कम हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को देहरादून में 24 और हरिद्वार में 22 संक्रमित मिले। वहीं, अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक-एक मरीज मिला। नैनीताल में छह और ऊधम सिंह नगर में 11 संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 94215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अब तक 1704 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 599 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछला पूरा साल उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दहशत और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की कशमकश में बीत गया। प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज ठीक एक साल पहले 15 मार्च को देहरादून में मिला था। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आईएफएस अफसर में कोरोना की पुष्टि होने पर 15 मार्च की शाम को उन्हें राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।