भाजपा डूबता जहाजः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने यहां कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का जहाज अब बस डूबने की ओर है। श्रीनगर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में भाग लेने यहां पहुंचे पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 4 साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के आर्थिक ढांचे को पूरी तरहघ् से बिठा दिया इसका नतीजा यह है कि राज्य का हर व्यक्ति कर्ज में डूब गया है। 57400 करोड रुपए का बजट बनाकर और उसमें राज्य की तरफ से किसी भी प्रकार का योगदान ना होने से स्पष्ट है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की जड़ों को 4 साल के अपने कार्यकाल में खोखला कर दिया।
उन्होंने राज्य में बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया और जिन राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया उन लोगों को भिखारी बना दिया। धीरेंद्र प्रताप के बयान को जारी करते हुए समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता उमेद सिंह मेहरा ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद भी चुप नहीं बैठेंगे। धीरेंद्र प्रताप के हवाले से उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह 22 मार्च को राज्य आंदोलनकारी देहरादून में मिल रहे हैं। जिसमें तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद नए हालातों में आंदोलनकारियों की अगली कार्यप्रणाली पर व्यापक चर्चा होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 लिए जाने का स्वागत किया लेकिन कहा कि राज्य आंदोलनकारियों पर जहां जहां मुकदमे लगाए गए हैं या कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी और विकास की मांग कर रहे आमजन पर भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 4 साल के त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में जो मुकदमे लगाए गए हैं वह सभी राजनीति से प्रेरित है और इसलिए उनको भी बिना शर्त वापस लिया जाना चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा लोकतंत्र में जन प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार है। इस पर प्रतिबंध लगाया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है ।