32 शराब की दुकानों का आवंटन किया गया

रूद्रपुर। अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग द्वारा जनपद की देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों हेतु ई-टेण्डर के माध्यम से वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिये द्वितीय चरण में जनपद की 15 देशी मदिरा की दुकानों व 17 विदेशी मदिरा की कुल 32 दुकानों का आवंटन किया गया। अभी तक जनपद में कुल 28 दुकानें शेष बची है, जिनके लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए है।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि 15 दुकान देशी मदिरा व 17 विदेशी मदिरा की दुकानों से लगभग 67 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, आबकारी निरीक्षक शिवानी पाल, देवेन्द्र बिष्ट, पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ समस्त आवेदक गण उपस्थित थे।