सीएम त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित किया: सांसद नरेश बंसल

देहरादून। राज्य में मिशन रिपीट के तहत भाजपा सरकार पुनर्स्थापित कर  इतिहास बदलने का  कार्यकर्ता को अवसर है, उत्तराखंड के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल  ने निरंजनपुर स्थित ग्रीन पार्क में अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि जिस प्रकार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विकास एवं जनहित की योजनाओं से भारत का नाम पूरे विश्व में उज्जवल किया है ,उसी प्रकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी बातें कम काम ज्यादा एवं जीरो टोलरेंस की नीति से तेजी से विकास कार्य करा कर देश में उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित किया है।
अब भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है मिशन रिपीट के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की कम से कम 10 उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए  ,यदि हमने अपने जनहित के कार्यों को व्यक्तिगत संपर्क, मीडिया एवं सोशल मीडिया ,फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के द्वारा इसको ठीक से प्रचार-प्रसार कर दिया तो अगली सरकार भी भाजपा की तय है। नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा ने महिला दिवस का उल्लेख करते हुए कहा की त्रिवेंद्र सरकार ने घसियारी योजना, महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण एवं खातेदारी में हिस्सेदारी देकर देकर ना सिर्फ उनका सम्मान किया बल्कि उनके बोझ को भी कम किया है महापौर ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं नगर निगम द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट सिटी एवं स्वच्छता सर्वेक्षण का भी ब्यौरा कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। कार्यक्रम को दर्जा राज्यमंत्री चैधरी अजीत सिंह ,भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, पार्षद सतीश कश्यप, आलोक कुमार एवं युवा भाजपा नेता सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
अभिनंदन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम मंमगाई, धर्मपाल रावत, महानगर उपाध्यक्ष आनंद सागर, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, दिनेश सती, गौरव बूढ़ाकोटी, मुकेश सिंघल , कुलदीप पंत ,सोनू सरदार, बी एम सिंह ,सुभाष चैहान, सत्येंद्र सिंह ,पुष्पेंद्र भसीन, हरेंद्र बालियान, महावीर मलिक, निधि राणा ,बीना भंडारी, रीना गोयल, श्यामा देवी के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।