देहरादून। देहरादून से लापता 17 वर्षीय छात्र आर्यन भट्ट हिमाचल प्रदेश के शिमला से से मिल गया है। देहरादून बंजारावाला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर भट्ट का बेटा आर्यन भट्ट 22 फरवरी की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह घर से किताब की बाइंडिंग कराने की बात कहकर निकला था। परिजन और पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। बीती रात्रि वह हिमाचल में शिमला से 2 किलोमीटर आगे एक गुरुद्वारे में मिल गया। गुरुद्वारे के पदाधिकारियों को इस बात का पता चलने पर उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर छात्र को गुरुद्वारे से बरामद कर लिया गया। छात्र की बरामदगी की सूचना उसकी खोजबीन में वहां पहुंची देहरादून पुलिस की टीम व छात्र के परिजनों को दी गई। छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। छात्र के परिजन उसे लेकर रात्रि को ही देहरादून के लिए रवाना हो गए।