किताब की बाइंडिंग कराने जाने की बात कहकर घर से निकले छात्र आर्यन भट्ट का नहीं लग पाया कोई सुराग

देहरादून।  बंजारावाला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर भट्ट का बेटा आर्यन भट्ट 22 फरवरी की शाम से मिसिंग है। 17 वर्षीय आर्यन भट्ट 22 फरवरी को घर से किताब की बाइंडिंग कराने की बात कहकर घर से निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आर्यन की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।  यदि किसी को इस छात्र के बारे में कोई जानकारी लगती है और वह कहीं दिखता है तो इन नंबरों पर संपर्क करें-मोबाइल नंबर-9927396818, 7668370898