चमोली में बोलेरो खाई में गिरी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, दो घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया

देहरादून। चमोली जिले के देवाल-खेता मार्ग पर शनिवार को तलौर गांव के पास एक बोलेरो खाई में गिर गयी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएचसी देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश और तीन घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व प्राइवेट टैक्सी से देवाल अस्पताल पहुंचाया। पीएचसी के डॉ. शहजाद अली ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र सिंह व गजेंद्र सिंह को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। वहीं, तीन घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है। डीएम स्वाति भदौरिया और एसडीएम सुधीर कुमार ने मौके पर जाकर जायजा लिया। वहीं पौड़ी जिले में काशीपुर बुआखाल हाईवे पर धुमाकोट कसाना के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे वाहन से टकराकर उक्त कार खाई में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। पीएचसी धुमाकोट में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।