पेयजल समस्या को लेकर जलसंस्थान के एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

-गर्मियां अभी शुरू भी नहीं हुई है कि लोग पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे

देहरादून/विकासनगर। पेयजल समस्या को लेकर राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस ने विकासनगर में उत्तराखंड जल संस्थान के एसडीओ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अभी गर्मियों की दस्तक भी नहीं हुई है लेकिन विकास नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या विकराल रूप लेने लगी है. पहाड़ी गली के विनस प्रिंटिंग के आसपास के क्षेत्र में पानी की समस्या लगभग 1 हफ्ते से बहुत अधिक बनी हुई है और लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. इसी प्रकार से बद्री कॉलोनी क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. इसी प्रकार की समस्याएं विकास नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से सामने आ रही हैं।
राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड जल संस्थान से निवेदन किया कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा राहुल प्रियंका गांधी सेना इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को विवश होगी. ज्ञापन देने वालों में राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, जिला सचिव सोनिया जीना, शहर अध्यक्ष सोमदत्त जाटव देश प्रेमी, शहर उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महिला नेत्री नीलम कौर, विधानसभा उपाध्यक्ष जीवन सिंह आदि शामिल रहे।